कोर्स 10_गतिविधि 5_अपने अनुभव साझा करें
एक क्षण के लिए अपनी कक्षा के अनुभवों का प्रत्यास्मरण कीजिए और उन घटनाओं पर चिंतन कीजिए, जहाँ पर आपने एक तकनीक के रूप में सहभागी-समूह आकलन का उपयोग अवश्य किया हो। कार्य अथवा विषय (आधारभूत सूचना जैसेकि विषय, ग्रेड, शीर्षक, अधिगम, प्रतिफल भी प्रदान कीजिए।) योजना, प्रतिफल और कक्षा में सहभागी-समूह आकलन का क्रियान्वयन करने में सामना की जा रही चुनौतियों के लिए सोपानों का संकेत करते हुए कार्य अथवा विषय और क्रियान्वयन रणनीति का वर्णन कीजिए।
एक क्षण के लिए अपनी कक्षा के अनुभवों का प्रत्यास्मरण कीजिए और उन घटनाओं पर चिंतन कीजिए
ReplyDeleteकिसी गतिविधि जैसे कि नाटक,कविता पाठ, कहानी कथन के बाद। चुनौती यह रही कि कुछ विद्यार्थी मित्रता से प्रभावित हुए बिना मूल्यांकन नहीं कर पाए।
Deleteएक क्षण के लिए अपनी कक्षा के अनुभवों का प्रत्यास्मरण कीजिए और उन घटनाओं पर चिंतन कीजिए, जहाँ पर आपने एक तकनीक के रूप में सहभागी-समूह आकलन का उपयोग अवश्य किया हो। कार्य अथवा विषय (आधारभूत सूचना जैसेकि विषय, ग्रेड, शीर्षक, अधिगम, प्रतिफल भी प्रदान कीजिए।)
ReplyDeleteकिसी गतिविधि जैसे कि नाटक,कविता पाठ, कहानी कथन के बाद। चुनौती यह रही कि कुछ विद्यार्थी मित्रता से प्रभावित हुए बिना मूल्यांकन नहीं कर पाए।
ReplyDeleteइस प्रकार के आकलन में समस्या यह होती है कि विद्यार्थी आपसी संबंधों की कटुता तथा मिठास को बीच मे ले आते है।
ReplyDeleteसह भागी समूहआकलन के दौरान निष्पक्षता का प्रदर्शन एक कठिन कार्य है
ReplyDeleteकक्षा में समूह आंकलन के लिए सर्वप्रथम योजना बनाकर किसी कार्य या परियोजना पर काम करने के लिए उन्हें(छात्रों को) समूह में बांटा जाता है। उनको कार्य करने की पूर्ण आजादी दी जाती है लेकिन उनके कार्य पर नजर रखनी पड़ती है।जहाँ आवश्यक होता है वहाँ उनका मार्गदर्शन करना पड़ता है और इस प्रकार छात्र अपने सार्थक प्रयास से और शिक्षक के मार्गदर्शन के फलस्वरूप वांछित प्रतिफल प्राप्त करते हैं।इन्हीं सोपानों से गुजरकर छात्रों का समूह आंकलन किया जाता है।
ReplyDeleteसमूह आंकलन में छात्रों के व्यक्तिगत उपलब्धि का पता कर पाना बहुत बड़ी चुनौती है। समूह में सभी छात्रों को समान रूप से सक्रिय रख पाना भी एक चुनौती है।दबंग छात्र कमजोर छात्रों से अपने हिस्से का कार्य न करा ले यह भी एक चुनौती है।
इसी प्रकार की कुछ और चुनौतियाँ भी हो सकती है जिनका समूह आंकलन में सामना करना पड़ता है।