1- Get to Know our Students. 2-Maintain Consistent Communication with our students in/out the class. 3-Acknowledge and Respect Every Student. 4-Practice Cultural Sensitivity in the class. 5-Incorporate Diversity in the Lesson Plan. 6-Give Students Freedom and Flexibility.
every child has unique and having different talent .we must understand each and every child and his caliber and polish their talent through different activitiy
इस कहानी से मैंने ये जाना की सभी बच्चे अपनी अलग अलग विशेषता रखते और उनमें सक्षम होते है। हमें इन विशेषताओं को समझ कर और बच्चों को un विशेषताओं और कार्यकृतियो में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।
सभी बच्चों के बारे में जानकारी हासिल करें तथा विचारों का संचार सदैव बनाए रखें Iसभी की संस्कृति का आदर करते हुए स्वतंत्र एवं लचीलापन व्यवहार अपनाना चाहिए
* Individual students capablities is to be taken care multiple strategies can be adopted for assessment Incorporate unity in the diversity flexible lesson plan and assessment plan
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे ।आज की शिक्षा लचीलापन पर जोड़ दे रही एन सी एफ की तहत । आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो । यदि बतख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अब्बल आती और खुश भी होती ।
सभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें| जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए
मेरी कक्षा में विविधता को संबोधित करने के लिए कहानी से यह किया बिंदु प्राप्त होते हैं कि हमें बच्चों की योग्यता और उनकी रूचि के अनुसार कार्य देना चाहिए तथा लचीलापन होना चाहिए।
Every student have unique hidden potential or strength and weakness, identify it and provide opportunity to each. Design evaluation process accordingly. Adopt inclusive education pattern.
यह कहानी बच्चों में अनेकता में एकता लाने हेतु अति महत्वपूर्ण है | इसमें सब बच्चों की ग्रहण क्षमता अपने अपने रूचि के अनुरूप अलग - अलग हो सकती है उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा की सार्थकता है |अपने दोस्तों से मित्रता पूर्ण व्यव्हार करेगा और शिक्षा का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लेन में सफल होगा यदि रूचिके अनुसार बच्चों को पढाया गया तो वे उसे ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करेंगे |
all students, regardless of disability, ethnicity, socio-economic status, nationality, language, gender, sexual orientation or faith, can access and fully participate in learning, alongside their similar aged peers, supported by reasonable adjustments and teaching strategies
इस कहानी से मुझे ये शिक्षा मिलाती है कि हम शिक्षक विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे विद्यार्थियों की सहभागिता खुशी से हो। आज विद्यार्थियों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षक शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है । एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो ।
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली कि हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो । यदि बतख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अव्वल आती और खुश भी होती ।
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो।
यह कहानी बच्चों में अनेकता में एकता लाने हेतु अति महत्वपूर्ण है | इसमें सब बच्चों की ग्रहण क्षमता अपने अपने रूचि के अनुरूप अलग - अलग हो सकती है उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा की सार्थकता है |अपने दोस्तों से मित्रता पूर्ण व्यवहार करेगा और शिक्षा का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लेन में सफल होगा यदि रूचिके अनुसार बच्चों को पढाया गया तो वे उसे ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करेंगे |
आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो।
Each student is different in terms of their inherent abilities. Teacher need to understand their student and treat them accordingly to get best outcome from each student.
Every child is born with unique talent.Different strategy should be adopted for children with different talents. As a teacher one should recognise talent of each student of his/ her class
इस कहानी से यह पता चलता है कि सभी बच्चों में व्यक्तिगत भिन्नता होती है। व्यक्तिगत भिन्नता को समझते हुए उनके रूचि और योग्य ता को ध्यान में रखकर अधिगम प्रक्रिया कक्षा में होनी चाहिए.
Get to Know our Students. 2-Maintain Consistent Communication with our students in/out the class. 3-Acknowledge and Respect Every Student. 4-Practice Cultural Sensitivity in the class. 5-Incorporate Diversity in the Lesson Plan. 6-Give Students Freedom and Flexibility.
सभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रुचि एवं योग्यता के अनुसार पढ़ाया जायें, जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्रता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए तथा कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए।
यह कहानी बच्चों में अनेकता में एकता लाने हेतु अति महत्वपूर्ण है | इसमें सब बच्चों की ग्रहण क्षमता अपने अपने रूचि के अनुरूप अलग - अलग हो सकती है उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा की सार्थकता है |अपने दोस्तों से मित्रता पूर्ण व्यव्हार करेगा और शिक्षा का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लेन में सफल होगा यदि रूचिके अनुसार बच्चों को पढाया गया तो वे उसे ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करेंगे
सभी बच्चों की योग्यता अलगअलग हो सकती है . सभी की विशेषताओं और योग्यताओं का सम्मान करते हुए उन्हें आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए . किसी पे कोई कार्य थोपा नहीं जाना चाहिए .
बच्चों की रूचि और क्षमताएं अलग अलग हो सकती है . इस को ध्यान में रखकर ही बछ्कों को शिक्षा दी जानी चाहिए . किसी दक्षता को उन पर थोपना उस बच्चे की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं पर बुरा असर दाल सकती है.
प्रत्येक बच्चा स्वयं में विशिष्ट होता है, हमें इसी विविधता को ध्यान में रखते हुए शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया संचालित करनी चाहिए | बच्चों की क्षमता और रुचियों को ध्यान में रखते हुए यदि शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया संचालित की जाए तो उस क्षेत्र में उस बच्चे को विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जबकि उसकी क्षमता के विपरीत शिक्षण उसके लिए हानिकारक और विद्यालय छोड़ने का कारण भी बन सकता है | अतः विविधता का सम्मान करते हुए हमें अपनी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया और मूल्यांकन को भी विविधतापूर्ण और लचीला बनाना चाहिए |
सभी विद्यार्थियों की अलग अलग क्षमताये होती है और अलग अलग विषयों में उनकी रूचि होती है अतः अच्छे परिणाम के लिये हमें विद्यार्थियों की रूचि अनुसार ही उनको शिक्षा देनी चाहिए |
सभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जाये जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जानी चाहिए और कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए|
प्रत्येक विद्यार्थी अलग है। सबके सीखने का तरीका अलग है। सबकी क्षमता अलग है। सभी विद्यार्थियो से एक जैसी अपेक्षाएँ रखना सर्वथा अनुचित है। विद्यार्थियो को सीखाने का तरीका उनकी क्षमता के अनुसार होना निर्धारित किया जाना चाहिए।
बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें| जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्रतापूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए इस कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लें जाऐंगे । यदि बत्तख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अव्वल आती और खुश भी होती ।
सभी बच्चों के वारे में जानकारी रखना तथा बच्चों को अपने अपने प्रश्न पूछने की स्वतंत्रता प्रदान करना बनाये र जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सके है| बच्चों को मित्रता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए |
कोई भी 2 छात्र शारीरिक मानसिक रूप से समान नहीं होते हैं उनमें जन्मजात विभिन्नताएं होती है और उनमें अपनी क्षमताएं तथा अपने रूचि होती है इसी के आधार पर शिक्षक को भी उनकी क्षमताओं और रुचि को विकसित करने के लिए प्रयास करने चाहिए तथा उन्हें इसके अवसर प्रदान करने चाहिए ।
हर बच्चे अलग होते हैं, उनकी मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति अलग होती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक छात्र का निरीक्षण करें और उन्हें उनके अंतर के अनुसार बेहतर शिक्षा दें।
इस कहानी में बत्तख, गिलहरी और खरगोश पूरी सक्रियता पूर्वक अपनी विभिन्न गतिविधियों में अव्वल थे परंतु विद्यालय में दाखिल होने के बाद दिए गए पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियों के सुचारू क्रियान्वयन के अभाव में प्रगतिशील होने की बजाय अवनति की ओर चल पड़े। हमें छात्र की रूचि ,प्रतिभा और कार्य क्षमता के आधार पर उन्हें ऐसा लक्ष्य देना चाहिए जिसे में रुचि पूर्वक करके प्रगति की राह पर बढ़ सके। हमें हर परिस्थिति में छात्रों की क्षमता के आधार पर उसका मनोबल बढ़ा कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
हर बच्चा अपने आप मे अद्वितीय होता है। उसमें सीखने और समझने की अपनी क्षमता और रुचि होती है। यह कहानी हमें समझाती है कि बच्चों की क्षमताओं और रुचियों के अनुसार शिक्षण कार्य होना चाहिए। ऐसा होने से अधिकतम बच्चों की भागीदारी को भी सुनिश्चित होगी।
सभी छात्रों में कुछ जन्मजात विशेषताएं होती है तथा कुछ वह अपने सामाजिक, परिवारिक माहौल से ग्रहण करते हैं। हमें छात्रों की विशेषताओं को पहचानना चाहिए। उनकी रुचि जानने का प्रयत्न करना चाहिए और उनकी रूचि और विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए उनके अनुसार अपने शिक्षण में बदलाव करना चाहिए। अपने मूल्यांकन की विधि में बदलाव करना चाहिए, ताकि प्रत्येक छात्र को उसकी रुचि और उसकी प्रतिभा के अनुसार अवसर मिल सके। कोई छात्र खेल में बहुत अच्छा हो सकता है कोई छात्र पढ़ाई में अच्छा हो सकता है । यहां तक कि कोई छात्र किसी विशेष विषय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
1- Get to Know our Students. 2-Maintain Consistent Communication with our students in/out the class. 3-Acknowledge and Respect Every Student. 4-Practice Cultural Sensitivity in the class. 5-Incorporate Diversity in the Lesson Plan. 6-Give Students Freedom and Flexibility.
हर परिस्थिति में छात्रों की क्षमता के आधार पर उसका मनोबल बढ़ा कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चों की क्षमता को ध्यान में रखकर उनकी शिक्षा पर ध्यान देना एवं प्रत्येक बच्चे की रूचि का ध्यान रखना |
सभी बच्चों में अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिभा होती है । हमें उनकी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है और उनकी प्रतिभा को मांजकर निखारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
भी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें| जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए
विद्यार्थियों को उनकी रुचि तथा विशेष क्षमताओं के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। विद्यार्थियों में वैयक्तिक भिन्नता को देखते हुए कक्षा में शिक्षण करना चाहिए।
Every child and his/her interest are different communicate with children understand their need abilities. Prepare lesson plan and plan teaching strategies by keeping in mind child's interest. Prepare students to accept and respect all kind of children in the class and also give Students Freedom and Flexibility.
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो ।
This story of animals is eye opener for teachers, if a student is lagging in remembering but good in logic, then the student will show a poor performance in the paper in which teachers has asked the questions which are memory based. so the question paper should be balanced and should touch all aspects of learning not only one aspect.
बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाये जिसमे उनकी भागीदारिता अधिक हों , यह शिक्षा लचीलापन को अधिक जोर देने के साथ साथ ही रुचिपूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों के साथ मेत्रतापूर्ण व्यवहार की अपेक्षा करती है .
The story reminds me that every child is unique and has special kid of ability. We should explore the qualities of students.We should teach in flexible way.
इस कहानी से पता चलता है कि हर बच्चे में एक खास विशेषता होती है। उस खास विशेषता और प्रतिभा को समझ कर उस क्षेत्र में आगे बढ़ना हेतु प्रेरित करना होगा। इससे दक्ष और सफलता मिलेगी, साथ ही साथ जीवन को सुख पूर्वक जी पाएंगे।
किसी भी काम को चाहे आपके नजर में बड़े ही क्यों ना हो, जबरदस्ती नहीं लादना चाहिए इससे हालात और बिगड़ जाते हैं। इस बात को शिक्षक तो भली-भांति समझ जाते हैं लेकिन शिक्षा विभाग के प्रशासन नहीं समझ पाते।
1- Know our Students. 2- Respect and Acknowledge Every Student. 3- Maintain Consistent Communication with our students in/out the class. 4-Practice Cultural & Local Sensitivity in the class. 5-Make the Lesson Plan by keeping of Diversity of your class. 6-Give Students Freedom and Flexibility in communication and expression.
1. Make a lesson plan by keeping Diversity of your class 2. Maintain consistent communication with our students in/out the class. 3. Every child is unique and special kind of quality
Every student have unique hidden potential or strength and weakness, we need to identify it and provide opportunity to each and everyone. Then Design evaluation process accordingly & adopt the method of inclusive education.
इस कहानी से मैंने ये जाना की सभी बच्चे अपनी अलग अलग विशेषता रखते और उनमें सक्षम होते है। हमें इन विशेषताओं को समझ कर और बच्चों को उनकी विशेषताओं और कार्यकृतियो में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली कि हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो । यदि बतख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अव्वल आती और खुश भी होती
इस कहानी से मैंने ये जाना की सभी बच्चे अपनी अलग अलग विशेषता रखते और उनमें सक्षम होते है। हमें इन विशेषताओं को समझ कर और बच्चों को un विशेषताओं और कार्यकृतियो में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।
every child has unique and having different talent .we must understand each and every child and his caliber and polish their talent through different activitiy
Identify any innovative practice being carried out in your state/UT/organisation that can act as an example or be a role model for other parts of the country. Share your reflections.
Considering your classroom practices, state three ways in which you conduct several assessment practices? Are these practices planned, designed and implemented by yourself or are these structured at different levels and assigned to you by the school authorities or board of education? Suppose you want to change these existing assessment strategies then suggest an alternative way you plan and implement on your own and it is not directed from the higher authorities.
आपकी कक्षा मे विविधता को संबोधित करने के लिए कहानी
ReplyDelete1- Get to Know our Students.
Delete2-Maintain Consistent Communication with our students in/out the class.
3-Acknowledge and Respect Every Student.
4-Practice Cultural Sensitivity in the class.
5-Incorporate Diversity in the Lesson Plan.
6-Give Students Freedom and Flexibility.
every child has unique and having different talent .we must understand each and every child and his caliber and polish their talent through different activitiy
Deleteeach child has a unique ability and talent we should try to understand his skill and design our teaching learning strategy accordingly.
Delete1.Know the children
Delete2.Understand them.
3Act as per their need.
4.Adopt equality.
5.Involme each children in class room activities.
इस कहानी से मैंने ये जाना की सभी बच्चे अपनी अलग अलग विशेषता रखते और उनमें सक्षम होते है। हमें इन विशेषताओं को समझ कर और बच्चों को un विशेषताओं और कार्यकृतियो में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।
DeleteDifferent strategy should be adopted for children with different talents. They should be taken together and made to perform better.
ReplyDeleteDifferent strategy adopted for children with different talent. Keeping them together and letting them develope their talent.
ReplyDeleteAdopt diiferent strategies according to indivifual needs but still see them as a unit.Unity in diversity.
ReplyDeletelets learn with diversified objectives
ReplyDeleteसभी बच्चों के बारे में जानकारी हासिल करें तथा विचारों का संचार सदैव बनाए रखें Iसभी की संस्कृति का आदर करते हुए स्वतंत्र एवं लचीलापन व्यवहार अपनाना चाहिए
ReplyDelete* Individual students capablities is to be taken care
ReplyDeletemultiple strategies can be adopted for assessment
Incorporate unity in the diversity
flexible lesson plan and assessment plan
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे ।आज की शिक्षा लचीलापन पर जोड़ दे रही एन सी एफ की तहत । आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो । यदि बतख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अब्बल आती और खुश भी होती ।
ReplyDeleteसभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें| जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए
ReplyDeleteSame tarategy will not suite to all. We should have focus on digging the hidden talent of students .
ReplyDeleteइस कहानी के माध्यम से बच्चों को उनकी योग्यता क्षमता और रुचि के अनुरूप ही शिक्षण देना चाहिए ।
ReplyDeleteस्वाभाविकता को ध्यान रखना चाहिए ।
मेरी कक्षा में विविधता को संबोधित करने के लिए कहानी से यह किया बिंदु प्राप्त होते हैं कि हमें बच्चों की योग्यता और उनकी रूचि के अनुसार कार्य देना चाहिए तथा लचीलापन होना चाहिए।
ReplyDeleteसभी बच्चों की अभिरुचि क्षमता अलग-अलग होती है अतः हमें उन्हें उनकी अभिरुचि तथा क्षमता के आधार पर सिखाना चाहिए।
ReplyDeleteEvery student have unique hidden potential or strength and weakness, identify it and provide opportunity to each. Design evaluation process accordingly. Adopt inclusive education pattern.
ReplyDeleteयह कहानी बच्चों में अनेकता में एकता लाने हेतु अति महत्वपूर्ण है | इसमें सब बच्चों की ग्रहण क्षमता अपने अपने रूचि के अनुरूप अलग - अलग हो सकती है उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा की सार्थकता है |अपने दोस्तों से मित्रता पूर्ण व्यव्हार करेगा और शिक्षा का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लेन में सफल होगा यदि रूचिके अनुसार बच्चों को पढाया गया तो वे उसे ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करेंगे |
ReplyDeleteहर बच्चे की कमजोरी और ताकत जानना, हर बच्चा अलग होता है। बच्चों के जरूरतें समझ के उनका मार्गदशन करना चाहिए
Deleteछात्रों को समझें ,उनके रूचि के अनुसार उन्हें प्रेरित करें और उनके विशेष क्षेत्र में उन्हें शिखर तक पहुँचाने का मार्गदर्शन किया जाय
ReplyDeleteबच्चों की अभिरुचियों का ध्यान रखना शिक्षक व अभिभवकों का कर्तव्य है यह उसके बिकास के लिए आवश्यक है
ReplyDeleteUnderstood the strength of students and apply different strategies to build up their potential
ReplyDeleteWe should understand the capability and interest of child. We can not measure every child with the same criteria and same scale.
ReplyDeleteसभी बच्चों की क्षमता और रुचि अलग अलग होती है । उन्हें उनकी रुचि के अनुसार ही पढ़ाना चाहिए।
ReplyDeleteall students, regardless of disability, ethnicity, socio-economic status, nationality, language, gender, sexual orientation or faith, can access and fully participate in learning, alongside their similar aged peers, supported by reasonable adjustments and teaching strategies
ReplyDeleteअधिक मानवीय होना है।
ReplyDeleteइस कहानी से मुझे ये शिक्षा मिलाती है कि हम शिक्षक विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे विद्यार्थियों की सहभागिता खुशी से हो। आज विद्यार्थियों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षक शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है । एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो ।
ReplyDeleteसभी बच्चों में अलग और खास प्रतिभा होती है। एक शिक्षक होने के नाते हमें उसकी प्रतिभा को पहचानना चाहिए
ReplyDeleteकहानी से मुझे ये जानकारी मिली कि हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो । यदि बतख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अव्वल आती और खुश भी होती ।
ReplyDeleteकहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो।
ReplyDeleteयह कहानी बच्चों में अनेकता में एकता लाने हेतु अति महत्वपूर्ण है | इसमें सब बच्चों की ग्रहण क्षमता अपने अपने रूचि के अनुरूप अलग - अलग हो सकती है उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा की सार्थकता है |अपने दोस्तों से मित्रता पूर्ण व्यवहार करेगा और शिक्षा का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लेन में सफल होगा यदि रूचिके अनुसार बच्चों को पढाया गया तो वे उसे ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करेंगे |
ReplyDeleteकहानी से यह पता चलता है कि सभी बच्चों में व्यक्तिगत भिन्नता होती है। व्यक्तिगत भिन्नता को समझते हुए शिक्षण अधिगम प्रक्रिया कक्षा में होना चाहिए।
ReplyDeleteआज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो।
ReplyDeleteहर बच्चे की कमजोरी और ताकत जानना, हर बच्चा अलग होता है। बच्चों के जरूरतें समझ के उनका मार्गदशन करना चाहिए
ReplyDeleteWe have to adopt different techniques and strategies for different child and make sure that our content is suitable for all learners.
ReplyDeleteEach student is different in terms of their inherent abilities. Teacher need to understand their student and treat them accordingly to get best outcome from each student.
ReplyDeleteबच्चों को उनके स्तर के अनुसार शिक्षा देनी चाहिये। उनके साथ कक्षा में स्वतंत्र और लचीला व्यवहार अपनाना चाहिए ।
ReplyDeleteEvery child is born with unique talent.Different strategy should be adopted for children with different talents. As a teacher one should recognise talent of each student of his/ her class
ReplyDeleteइस कहानी से यह पता चलता है कि सभी बच्चों में व्यक्तिगत भिन्नता होती है। व्यक्तिगत भिन्नता को समझते हुए उनके रूचि और योग्य ता को ध्यान में रखकर अधिगम प्रक्रिया कक्षा में होनी चाहिए.
ReplyDeleteGet to Know our Students.
ReplyDelete2-Maintain Consistent Communication with our students in/out the class.
3-Acknowledge and Respect Every Student.
4-Practice Cultural Sensitivity in the class.
5-Incorporate Diversity in the Lesson Plan.
6-Give Students Freedom and Flexibility.
सभी बच्चों की क्षमता को ध्यान में रखकर उनकी शिक्षा पर ध्यान देना एवं प्रत्येक बच्चे की रूचि का ध्यान रखना |
ReplyDeleteसभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रुचि एवं योग्यता के अनुसार पढ़ाया जायें, जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्रता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए तथा कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए।
ReplyDeleteThe moral of the story is every child has a different potential. We need to tap that and move on
ReplyDeleteयह कहानी बच्चों में अनेकता में एकता लाने हेतु अति महत्वपूर्ण है | इसमें सब बच्चों की ग्रहण क्षमता अपने अपने रूचि के अनुरूप अलग - अलग हो सकती है उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा की सार्थकता है |अपने दोस्तों से मित्रता पूर्ण व्यव्हार करेगा और शिक्षा का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लेन में सफल होगा यदि रूचिके अनुसार बच्चों को पढाया गया तो वे उसे ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करेंगे
ReplyDeleteसभी बच्चों की योग्यता अलगअलग हो सकती है . सभी की विशेषताओं और योग्यताओं का सम्मान करते हुए उन्हें आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए . किसी पे कोई कार्य थोपा नहीं जाना चाहिए .
ReplyDeleteबच्चों की रूचि और क्षमताएं अलग अलग हो सकती है . इस को ध्यान में रखकर ही बछ्कों को शिक्षा दी जानी चाहिए . किसी दक्षता को उन पर थोपना उस बच्चे की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं पर बुरा असर दाल सकती है.
ReplyDeleteप्रत्येक बच्चा स्वयं में विशिष्ट होता है, हमें इसी विविधता को ध्यान में रखते हुए शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया संचालित करनी चाहिए | बच्चों की क्षमता और रुचियों को ध्यान में रखते हुए यदि शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया संचालित की जाए तो उस क्षेत्र में उस बच्चे को विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जबकि उसकी क्षमता के विपरीत शिक्षण उसके लिए हानिकारक और विद्यालय छोड़ने का कारण भी बन सकता है | अतः विविधता का सम्मान करते हुए हमें अपनी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया और मूल्यांकन को भी विविधतापूर्ण और लचीला बनाना चाहिए |
ReplyDeleteसभी विद्यार्थियों की अलग अलग क्षमताये होती है और अलग अलग विषयों में उनकी रूचि होती है अतः अच्छे परिणाम के लिये हमें विद्यार्थियों की रूचि अनुसार ही उनको शिक्षा देनी चाहिए |
ReplyDeleteसभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जाये जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जानी चाहिए और कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए|
ReplyDeleteप्रत्येक विद्यार्थी अलग है। सबके सीखने का तरीका अलग है। सबकी क्षमता अलग है। सभी विद्यार्थियो से एक जैसी अपेक्षाएँ रखना सर्वथा अनुचित है। विद्यार्थियो को सीखाने का तरीका उनकी क्षमता के अनुसार होना निर्धारित किया जाना चाहिए।
ReplyDeleteबच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें| जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्रतापूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए इस कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लें जाऐंगे । यदि बत्तख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अव्वल आती और खुश भी होती ।
ReplyDeleteसभी बच्चों के वारे में जानकारी रखना तथा बच्चों को अपने अपने प्रश्न पूछने की स्वतंत्रता प्रदान करना बनाये र जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सके है| बच्चों को मित्रता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए |
ReplyDeleteकोई भी 2 छात्र शारीरिक मानसिक रूप से समान नहीं होते हैं उनमें जन्मजात विभिन्नताएं होती है और उनमें अपनी क्षमताएं तथा अपने रूचि होती है इसी के आधार पर शिक्षक को भी उनकी क्षमताओं और रुचि को विकसित करने के लिए प्रयास करने चाहिए तथा उन्हें इसके अवसर प्रदान करने चाहिए ।
ReplyDeletewhile teaching students interest must be taken in account and hence lesson plans must be framed as according of students interest.
ReplyDeleteहर बच्चे अलग होते हैं, उनकी मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति अलग होती है।
ReplyDeleteयह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक छात्र का निरीक्षण करें और उन्हें उनके अंतर के अनुसार बेहतर शिक्षा दें।
इस कहानी में बत्तख, गिलहरी और खरगोश पूरी सक्रियता पूर्वक अपनी विभिन्न गतिविधियों में अव्वल थे परंतु विद्यालय में दाखिल होने के बाद दिए गए पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियों के सुचारू क्रियान्वयन के अभाव में प्रगतिशील होने की बजाय अवनति की ओर चल पड़े।
ReplyDeleteहमें छात्र की रूचि ,प्रतिभा और कार्य क्षमता के आधार पर उन्हें ऐसा लक्ष्य देना चाहिए जिसे में रुचि पूर्वक करके प्रगति की राह पर बढ़ सके।
हमें हर परिस्थिति में छात्रों की क्षमता के आधार पर उसका मनोबल बढ़ा कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
हर बच्चा अपने आप मे अद्वितीय होता है। उसमें सीखने और समझने की अपनी क्षमता और रुचि होती है। यह कहानी हमें समझाती है कि बच्चों की क्षमताओं और रुचियों के अनुसार शिक्षण कार्य होना चाहिए। ऐसा होने से अधिकतम बच्चों की भागीदारी को भी सुनिश्चित होगी।
ReplyDeleteEvery students have potential but in different fields
ReplyDeleteWe should respect individual differences and capasities of learners in classroom
ReplyDeleteसभी छात्रों में कुछ जन्मजात विशेषताएं होती है तथा कुछ वह अपने सामाजिक, परिवारिक माहौल से ग्रहण करते हैं। हमें छात्रों की विशेषताओं को पहचानना चाहिए। उनकी रुचि जानने का प्रयत्न करना चाहिए और उनकी रूचि और विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए उनके अनुसार अपने शिक्षण में बदलाव करना चाहिए। अपने मूल्यांकन की विधि में बदलाव करना चाहिए, ताकि प्रत्येक छात्र को उसकी रुचि और उसकी प्रतिभा के अनुसार अवसर मिल सके। कोई छात्र खेल में बहुत अच्छा हो सकता है कोई छात्र पढ़ाई में अच्छा हो सकता है । यहां तक कि कोई छात्र किसी विशेष विषय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
ReplyDelete1- Get to Know our Students.
ReplyDelete2-Maintain Consistent Communication with our students in/out the class.
3-Acknowledge and Respect Every Student.
4-Practice Cultural Sensitivity in the class.
5-Incorporate Diversity in the Lesson Plan.
6-Give Students Freedom and Flexibility.
हर परिस्थिति में छात्रों की क्षमता के आधार पर उसका मनोबल बढ़ा कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चों की क्षमता को ध्यान में रखकर उनकी शिक्षा पर ध्यान देना एवं प्रत्येक बच्चे की रूचि का ध्यान रखना |
ReplyDeleteसभी बच्चों में अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिभा होती है । हमें उनकी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है और उनकी प्रतिभा को मांजकर निखारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
ReplyDeleteप्रत्येक छात्र की वैयक्तिक विभिन्नताओं को पहचान कर तदनुकूल व्यवहार एवं प्रयास करना चाहिए
ReplyDeleteभी बच्चों के विषय में जानकारी रखना तथा विचारों का आदान प्रदान सदैव बनाये रखना चाहिए| बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें| जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए
ReplyDeleteबच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाया जायें जिससे वो और अच्छा और निडर होकर कार्य कर सकते है| बच्चों को मित्र ता पूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाना चाहिए।
ReplyDeleteविद्यार्थियों को उनकी रुचि तथा विशेष क्षमताओं के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। विद्यार्थियों में वैयक्तिक भिन्नता को देखते हुए कक्षा में शिक्षण करना चाहिए।
ReplyDeleteEvery child and his/her interest are different communicate with children understand their need abilities.
ReplyDeletePrepare lesson plan and plan teaching strategies by keeping in mind child's interest.
Prepare students to accept and respect all kind of children in the class and also give Students Freedom and Flexibility.
कहानी से मुझे ये जानकारी मिली हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । आज बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो ।
ReplyDeleteThis story of animals is eye opener for teachers, if a student is lagging in remembering but good in logic, then the student will show a poor performance in the paper in which teachers has asked the questions which are memory based. so the question paper should be balanced and should touch all aspects of learning not only one aspect.
ReplyDeleteबच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाये जिसमे उनकी भागीदारिता अधिक हों , यह शिक्षा लचीलापन को अधिक जोर देने के साथ साथ ही रुचिपूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों के साथ मेत्रतापूर्ण व्यवहार की अपेक्षा करती है .
ReplyDeleteThe story reminds me that every child is unique and has special kid of ability. We should explore the qualities of students.We should teach in flexible way.
ReplyDeleteप्रत्येक छात्र की अपनी क्षमता व रूचि होती है अतः उनकी क्षमता व रूचि अनुसार उन्हें आगे बढ़ने में प्रोसाहित करना अनिवार्य है।
ReplyDeleteइस कहानी से पता चलता है कि हर बच्चे में एक खास विशेषता होती है। उस खास विशेषता और प्रतिभा को समझ कर उस क्षेत्र में आगे बढ़ना हेतु प्रेरित करना होगा। इससे दक्ष और सफलता मिलेगी, साथ ही साथ जीवन को सुख पूर्वक जी पाएंगे।
ReplyDeleteकिसी भी काम को चाहे आपके नजर में बड़े ही क्यों ना हो, जबरदस्ती नहीं लादना चाहिए इससे हालात और बिगड़ जाते हैं।
इस बात को शिक्षक तो भली-भांति समझ जाते हैं लेकिन शिक्षा विभाग के प्रशासन नहीं समझ पाते।
बच्चों की व्यवहार कुशलता के अनुसार ही काम दिया जाना चाहिए ।
ReplyDelete1- Know our Students.
ReplyDelete2- Respect and Acknowledge Every Student.
3- Maintain Consistent Communication with our students in/out the class.
4-Practice Cultural & Local Sensitivity in the class.
5-Make the Lesson Plan by keeping of Diversity of your class.
6-Give Students Freedom and Flexibility in communication and expression.
1. Make a lesson plan by keeping Diversity of your class
ReplyDelete2. Maintain consistent communication with our students in/out the class.
3. Every child is unique and special kind of quality
Every student have unique hidden potential or strength and weakness, we need to identify it and provide opportunity to each and everyone. Then Design evaluation process accordingly & adopt the method of inclusive education.
ReplyDeleteeach child has a unique ability and talent we should try to understand his skill and design our teaching learning strategy accordingly.
ReplyDeleteइस कहानी से मैंने ये जाना की सभी बच्चे अपनी अलग अलग विशेषता रखते और उनमें सक्षम होते है। हमें इन विशेषताओं को समझ कर और बच्चों को उनकी विशेषताओं और कार्यकृतियो में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।
ReplyDeleteकहानी से मुझे ये जानकारी मिली कि हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिसमे बच्चों की भागीदारी भी खुशीपूर्वक हो जबरदस्ती शिक्षण कार्य होगा तो हम शिक्षा को और भी जटिलता की ओर लेंगे । बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा और मित्रतापूर्ण व्यवहार से ही हम शिक्षण कार्य मे सक्षम हो सकते है ।बेसिक स्तर के बच्चों के लिए जो पहली बार विद्यालय प्रागंण मे शिक्षा लेने आते है और एक शिक्षक का उद्देश्य है वो अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने मे सफल हो । यदि बतख को उसकी रूचि अनुसार पढाया गया होता तो वो अव्वल आती और खुश भी होती
ReplyDeleteइस कहानी से मैंने ये जाना की सभी बच्चे अपनी अलग अलग विशेषता रखते और उनमें सक्षम होते है। हमें इन विशेषताओं को समझ कर और बच्चों को un विशेषताओं और कार्यकृतियो में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।
ReplyDeleteThere is no sound that is not a mantra, no plant that is not medicinal |
ReplyDeletethere is no person unworthy, what is lacking is an 'enabler' ||
अमंत्रमक्षरं नास्ति नास्ति मूलमनौषधम् ।
अयोग्यः पुरुषो नास्ति योजकस्तत्र दुर्लभः॥
हर एक बच्चे की प्रतिभा अलग अलग होती है | शिक्षक को ऐसी राणनीति अपनानी चाहिए कि जिससे छात्र आत्मविश्वास के साथ अपनी दक्षता का प्रयोग करें |
ReplyDeleteअपनी कक्षा के विद्यार्थियो की विविधता को समझे और उनकी क्षमता को जानकर उनको शिक्षा प्रदान करे। तथा उनकी हर सम्भव मदद करे।
ReplyDeleteevery child has unique and having different talent .we must understand each and every child and his caliber and polish their talent through different activitiy
ReplyDeleteविद्यार्थियों के नैसर्गिक एवं अर्जित गुणों की विविधता को ध्यान में रखकर शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाना आवश्यक है
ReplyDeleteEach student has his own unique quality that should be taken care.
ReplyDeleteAwesome Experience
ReplyDeleteIसभी की संस्कृति का आदर करते हुए स्वतंत्र एवं लचीलापन व्यवहार अपनाना चाहिए
ReplyDeleteEvery student has special quality we have to identify and encourage the student.
ReplyDeleteNo negative competition
all students have different understanding levels and for every teacher teaching in class must know his student and should teach according to him.
ReplyDeleteWe cannot measure every child on the same scale. Every one is gifted with one or another talent.
ReplyDeleteEvery student has special quality we have to identify and encourage the student.
ReplyDeleteNo negative competition