कोर्स 03 - गतिविधि 1 - अपने विचार साझा करें
‘खुशी’ शब्द के बारे में सोचें। जो आपके दिमाग में तुरंत आए उसे साझा करें। यदि कोई व्यक्ति ‘खुशी’ के बारे में कुछ साझा करता है, जो आपके द्वारा साझा किए गए से बिलकुल अलग है तो आपको कैसा लगेगा? इस अंतर के क्या कारण हो सकते हैं? अपनी समझ साझा करें।
खुशी शब्द के बारे मे सोचें
ReplyDeleteमुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी तब महसूस होती है जब मैं अपना कार्य संपन्न कर लेता हूँ. यदि कार्य में सफलता मिली तो और ज्यादा ख़ुशी होती है. दूसरों की मदद करने पर भी बहुत ख़ुशी होती है. मेरी वजह से किसी का कष्ट दूर हो, उसे सफलता मिले तो भी ख़ुशी होती है. निष्कर्ष रूप में हम कह सकते हैं की ख़ुशी मन का ऐसा भाव् है जो सकारात्मक कार्य करने पर उमड़ता है.
Deleteखुशी एक ऐसा भाव है जो किसी कार्य को पूर्ण या किसी उद्देश्य की प्राप्ति के बाद महसूस होता है। दूसरो को प्रसन्न रखने की कोशिश मात्र से यह भाव प्रकट हो उठता है ।
Deleteखुशी का अर्थ है,मन से अच्छा और संतुष्ट महसूस होना
DeleteHAPPINES is an internal feeling of emotions ,emotion comes out when we feel happiness
Deletekhushi man ki antardasha hai jo bahar aane par kushi me badal jathi jab samvad mnonukul hota hai
Deleteखुशी मन का एक भाव है,जब मन को कुछ अच्छा लगता है, तब ये भाव प्रकट होता है। कुछ व्यक्ति इसे बाहरी रूप में प्रकट करते हैं और कुछ आंतरिक रूप में। खुशी के बारे में सबकी अलग-अलग अवधारणा हो सकती है, जिस समय हम कुछ सोचते हैं ,दूसरा दूसरी तरह से सोचता है। हमें सब के विचारों का सम्मान करना चाहिए आवश्यक नहीं कि हम जो विचार सोच रहे हैं दूसरा भी वह सोचे और वही सही हो। दूसरा जिस तरह से विचार प्रकट कर रहा है उससे मुझे किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी ।विचार परिस्थिति,मन:स्थिति के अनुसार उत्पन्न होते हैं , हो सकता है दूसरे का परिवेश उसकी परिस्थितियां; मेरी परिस्थिति मेरे परिवेश से भिन्न हो तो उसका विचार दूसरे रूप में प्रकट हो सकता है, उस परिवेश के अनुसार वह सही है । मैं अपने परिवेश के अनुसार विचार प्रकट कर रहा हूं ,मेरा दृष्टिकोण मेरे परिवेश के अनुरूप है।दोनों के नजरिए से देखा जाए तो दोनों ही अपनी अपनी जगह सही हैं।
ReplyDeleteकर्मबीर सिंह
यदि हम मानशिक रूप से स्वस्थ है, हमें किसी बात की चिंता नहीं है, अपना सभी काम पूर्ण कर लिया है. दुसरो के प्रति सहानभूति रखते है तो हम निश्चित रूप से खुश है
ReplyDeleteखुशी मन काआंतरिक भाव है जो स्वत: ही व्यक्ति के चेहरे पर प्रकट होता है ,जो कि बनाबटी नहीं होता है I
ReplyDeleteAll students should not measure in one parameter. each students have their unique quality. they should be given with scope to develop individually.
ReplyDeleteH padhan kv bargrah
ख़ुशी मन से निकलती है वह बनावटी नहीं होती वह व्यक्ति के व्यवहार से प्रकट होता हैं
ReplyDeleteकरोना के समय पर यह कोर्स विद्यार्थियों और शिक्षको के लिए बहुत ही लाभकारी है
ReplyDeleteखुशी... तब होती है जब हम खुश होते है।
ReplyDeleteजब हमे कुछ अच्छा लगता है।
खुशी एक नितांत व्यक्तिगत शब्द है । जो हमारे दृष्टिकोण और परिस्थितियों पेट निर्भर है ।
ReplyDeletewith the help of WhatsApp and online teaching I was in touch with each and every student of my class and I have morally boosted them not to fear with corona ,be strong and be brave . With the help of online teaching I was able to explain each and every topic and had also send the PDF as an online material so that they can go through all the topics more clearly .
ReplyDeleteख़ुशी आत्मा का एक स्वाभाविक गुण है जो हम सबके अंदर मूलरूप से विद्यमान है | बस जरुरत है हमे उसे खोजने की | जिसके ऊपर काम ,क्रोध,लोभ ,मोह अहंकार का आवरण पड़ा हुआ है | जिस दिन हम ये आवरण हटा देंगे ख़ुशी जाग्रत हो जायेगी |
ReplyDeleteखुशी शब्द रूप व्यक्ति के मनोभाव को प्रकट करने की भावना है। व्यक्ति अनेक कारणों से खुश हो सकता है ।उसके कुछ मानसिक कारण भी हो सकते हैं ,सामाजिक कारण भी हो सकते हैं ,उपलब्धि परक कारण भी हो सकते हैं या कुछ और अन्य कारण हो सकता हैं।
ReplyDeleteखुशी शब्द को सुनते ही लगता है जैसे अपनो का मिलना , कोई त्यौहार, शादी आदि या मैंने या मेरे अपने ने कोई ऐसा काम किया है जो सबके लिए अच्छा है . किसी के लिए खुशी शब्द अन्य भाव लाए तो मुझे कोई आश्सचर्कय नहीं होगा क्योंकि वह इसे अलग परिप्रेक्ष्य में देख रहा हो सकता है.
ReplyDeleteकिसी भी वस्तु , स्थिति , दृश्य, इत्यादि को देखकर जब हमारा मन एवं मस्तिष्क संतुष्टि के साथ प्रफुल्लित हो उठे , वही खुशी है l यदि कोई व्यक्ति खुशी के बारे में कुछ साझा करता है , जो कि हमारे विचार से अलग हो तो इसमें हमें अच्छा ही लगेगा क्योंकि हर क्यक्ति का अपना अलग नजरिया या दृष्टिकोण होता है और उसके भिन्न नजरिये को जानने के बाद अब हमारे पास भी एक नया नजरिया है उसी खुशी को अनुभव कररने का l
ReplyDeleteखुशी एक मनोभाव है, जो परिस्थितियों को अपने या अपने सामाजिकों के अनुकूल पाकर या इनमेंं से किसी की उपलब्धि पर प्रकट होता है। यदि कोई व्यक्ति मुझसे अलग विचार रखता है तो मैं उनके विचारों का सम्मान करूंगा। इस अंतर का कारण सामाजिक परिवेश विशेष में अनुभव या भिन्न दृष्टिकोण है।
ReplyDeleteखुशी या प्रसन्नता को अन्तरात्मा से अनुभव किया जाता है।
ReplyDeleteखुशी आतंरिक होती हैं..बाहरी नहीं| बाहरी चीजों से जो प्राप्त होती हैं वह क्षणिक हैं.......लेकिन आतंरिक तत्व से जोखुशी का अनुभव होती हैं वह शास्वत हैं|
ReplyDeleteखुशी का अर्थ है,मन से अच्छा और संतुष्ट महसूस होना
ReplyDeleteखुशी मतलब आंतरिक प्रफुल्लता महसूस करना
ReplyDeleteखुशी मन की वह स्थिति है जिसमें इंसान आनंद की अनुभूति करता है
ReplyDeleteखुशी का अर्थ है एसी मनस्थिति जो जीवन की वास्तविकता एवं सुंदरता का अनुभव कराती है |
ReplyDeleteयदि हम अपने अनुभव को दूसरों के साथ शेयर करते हैं और हमारे अनुभाव से उन्हें अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होती है तो हमे बहुत अधिक खुशी मिलती है l
ReplyDeleteखुशी सबकी व्यक्तिगत होती है अतः प्रत्येक व्यक्ति के लिए खुशी के भिन्न-भिन्न आधार हो सकते हैं यह भिन्न आधार ही उसे व्यक्तिगत रूप से उसके मान्यताओं, अवधारणाओं और रूचि के आधार पर व्यक्ति, वस्तु आदि के प्रति सुखद एहसास कराती है।
ReplyDeleteखुशी मन का एक भाव है,जब मन को कुछ अच्छा लगता है, तब ये भाव प्रकट होता है। कुछ व्यक्ति इसे बाहरी रूप में प्रकट करते हैं और कुछ आंतरिक रूप में। खुशी के बारे में सबकी अलग-अलग अवधारणा हो सकती है, जिस समय हम कुछ सोचते हैं ,दूसरा दूसरी तरह से सोचता है। हमें सब के विचारों का सम्मान करना चाहिए आवश्यक नहीं कि हम जो विचार सोच रहे हैं दूसरा भी वह सोचे और वही सही हो। दूसरा जिस तरह से विचार प्रकट कर रहा है उससे मुझे किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी ।विचार परिस्थिति,मन:स्थिति के अनुसार उत्पन्न होते हैं , हो सकता है दूसरे का परिवेश उसकी परिस्थितियां; मेरी परिस्थिति मेरे परिवेश से भिन्न हो तो उसका विचार दूसरे रूप में प्रकट हो सकता है, उस परिवेश के अनुसार वह सही है । मैं अपने परिवेश के अनुसार विचार प्रकट कर रहा हूं ,मेरा दृष्टिकोण मेरे परिवेश के अनुरूप है।दोनों के नजरिए से देखा जाए तो दोनों ही अपनी अपनी जगह सही हैं।
ReplyDeleteकिसी भी वस्तु , स्थिति , दृश्य, इत्यादि को देखकर जब हमारा मन एवं मस्तिष्क संतुष्टि के साथ प्रफुल्लित हो उठे , वही खुशी है l यदि कोई व्यक्ति खुशी के बारे में कुछ साझा करता है , जो कि हमारे विचार से अलग हो तो इसमें हमें अच्छा ही लगेगा क्योंकि हर क्यक्ति का अपना अलग नजरिया या दृष्टिकोण होता है।यदि कोई व्यक्ति मुझसे अलग विचार रखता है तो मैं उनके विचारों का सम्मान करुँगी।। इस अंतर का कारण सामाजिक परिवेश विशेष में अनुभव या भिन्न दृष्टिकोण है।
ReplyDeleteजो चाहो वो मिल जाए यही खुशी शब्द का सही मतलब है।
ReplyDeleteहर आदमी के सोंचने का ढंग अलग होता है। आदमी परिस्थिति एवं समय के अनुसार दुखी या खुश होता है। हर आदमी का परिवेश एवं दृष्टिकोण अलग होता है। जिस समय हम खुश हो उस समय दूसरा भी खुश हो ये ज़रूरी नहीं इसलिए हर आदमी का उसकी परिस्थिति के अनुसार सम्मान करना चाहिए।
ReplyDeleteजिस काम को करने के बाद एक अद्भुत आनंद मिलता है वही सच्ची ख़ुशी है |
ReplyDeleteखुशी मानव मन का एक भाव है जो अनुकूल परिस्थिति पाकर बाहर प्रकट होता है | खुशी का आधार विविधतापूर्ण होता है | कभी पक्षियों का कलरव और बच्चे की मुस्कान हमें खुशी देती है तो कभी दूसरों की मदद करने में ही अपर हर्ष का एहसास होता है तो कभी हमारी उपलब्धियाँ हमें खुशी प्रदान करती हैं | संतान के आगमन की सूचना, नौकरी प्राप्ति का संदेश तथा बच्चों का संतोषजनक परीक्षा-परिणाम मुझे खुशी प्रदान करता है |
ReplyDeleteविचारों में वैयक्तिक भिन्नता होती है | यदि किसी के विचार मुझसे भिन्न हुए तो मैं उसके विचारों का सम्मान करूँगी और उसके पक्ष को भी जानना चाहूँगी | व्यक्ति के विचार अनुभवजन्य, परिस्थिति व परिवेश से प्रभावित होते हैं | विचारों की भिन्नता हमारे चिंतन को नए आयाम प्रदान करती है |
किसी भी वस्तु , स्थिति , दृश्य, इत्यादि को देखकर जब हमारा मन एवं मस्तिष्क संतुष्टि के साथ प्रफुल्लित हो उठे , वही खुशी है l
ReplyDeleteखुशी मन का आंतरिक भाव है जो स्वत: व्यक्ति के चेहरे पर प्रकट होता है , जो कि बनाबटी नहीं हो सकता है I
ReplyDeleteमनोवांछित कार्य संपन्न होने पर जो आनन्द मिलता है वह खुशी है
ReplyDeleteखुशी मन का भाव है जो स्वत: ही व्यक्ति के चेहरे एवं हावभाव द्वारा प्रकट होता है ,जो कि बनावटी नहीं होता है I
ReplyDeleteखुशी शब्द से अभिप्राय आनंद के क्षण से है। यदि कोई व्यक्ति खुशी शब्द के बारे में बिल्कुल अलग विचार साझा करता है तो मुझे अच्छा लगेगा। मैं उसके विचार को स्वीकार कर लूंगा। इस अंतर का कारण परिस्थिति और मन:स्थिति का अलग होना हो सकता है।
ReplyDeleteखुशी शब्द का अर्थ हर किसी के लिए अलग अलग होता है । हर दूसरे व्यक्ति का विचार मेरे विचार से भिन्न होगा। यह भिन्नता लोगों के सामाजिक आर्थिक स्थिति pr निर्भर करता है जिसे उतनी ही समानता देनी चाहिए।
ReplyDeleteखुशी मनुष्य को वास्तविकसुंदरता का अनुभव करती है|जिस कम को करने से एक अद्भुत मानसिक आनंदानुभूति होती है वह सच्चे मायने में खुशी है |
ReplyDeleteIam very happy when i completed my work
ReplyDeleteGOVIND SONGARA
मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी तब महसूस होती है जब मैं अपना कार्य संपन्न कर लेता हूँ. यदि कार्य में सफलता मिली तो और ज्यादा ख़ुशी होती है. दूसरों की मदद करने पर भी बहुत ख़ुशी होती है. मेरी वजह से किसी का कष्ट दूर हो, उसे सफलता मिले तो भी ख़ुशी होती है. निष्कर्ष रूप में हम कह सकते हैं की ख़ुशी मन का ऐसा भाव् है जो सकारात्मक कार्य करने पर उमड़ता है.
ReplyDeleteकिसी कार्य को कुशलता पूर्वक संपन्न करने, जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा प्रोत्साहन आने पर मुझे खुशी मिलती है। यदि किसी व्यक्ति के विचार इस संदर्भ में मुझसे अलग हैं तो यह उसके व्यक्तिगत मूल्य, उसके पालन-पोषण, उसकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के कारण भिन्न हो सकते हैं। हमें उनका भी सम्मान करना चाहिए।
ReplyDeleteAugust 2021 at 06:02
ReplyDeleteखुशी शब्द का अर्थ हर किसी के लिए अलग अलग होता है । हर दूसरे व्यक्ति का विचार मेरे विचार से भिन्न होगा। यह भिन्नता लोगों के सामाजिक आर्थिक स्थिति pr निर्भर करता है जिसे उतनी ही समानता देनी चाहिए।
This is my views
ReplyDeleteप्रसन्नता मन काआंतरिक भाव है जो स्वत: ही व्यक्ति के चेहरे पर प्रकट होता है
ReplyDeleteHappiness is an internal feeling. The way of expressing it may be different for different peoples.It also depend how we perceive ,reflect and react in various situations.
ReplyDeleteखुश होने के कारण अलग अलग हो सकते हैं। खुशी को महसूस करने का तरीका भी अलग हो सकता है। परंतु सभी के लिए ये एक सुखद एहसास है। इसलिए किसी को खुश देखकर स्वयं को भी खुशी होती है।
ReplyDeleteखुशी मन का भाव है ।जिसे हम भीतर से महसूल कर सकते है ।
ReplyDeleteखुशी शब्द से मेरे मन में प्रसन्नता का भाव उत्पन्न होता है । प्रसन्नता मुझे मेरे कार्य को अच्छी तरह पूरा करके मिलती है ।
ReplyDeleteखुशी एक ऐसा भाव है जो किसी कार्य को पूर्ण या किसी उद्देश्य की प्राप्ति के बाद महसूस होता है। दूसरो को प्रसन्न रखने की कोशिश मात्र से यह भाव प्रकट हो उठता है ।
ReplyDeleteचिंता रहित मन हमेशा खुशी का अनुभव करता है |अगर मैँ ने अपना कार्य सफलता पूर्वक पूरा किया है तो मैँ बेहद खुश हो जाती हूँ | l
ReplyDeleteWhen we feel mentally satisfied by doing any task and make someone happy and feel good for others that shows the sign of happiness
ReplyDeleteWhen we feel mentally relaxed after completing any task and make someone happy..
ReplyDeleteHAPPINESS COMES FROM INNATE OF INDIVIDUAL ,IT GIVES PLEASURE NOT ONLY INDIVIDUAL BUT ALSO ONE'S SURROUNDINGS
ReplyDeleteभागदौड़ के जीवन में जो खुश है वह भाग्यशाली है
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों से व्यक्ति का चारित्रिक विकास होता है. शिक्षक के सानिध्य में आने से इन गुणों में आंशिक परिवर्तन संभव है लेकिन विद्यार्थी जिस समाज में और जितना ज्यादा समय तक रहता है उसका प्रभाव ज्यादा रहता
ReplyDeleteखुशी एक सकारात्मक भावना है जो आपको अच्छा और संतुष्ट महसूस कराती है l
ReplyDeleteपरिवार, समाज, मित्रों के बीच जीवन जीना खुशी है... इसमें जिम्मेदारी भी है, कर्तव्य भी और सह संबंधों का निर्वाह भी...
ReplyDeleteजब कार्य में में सफलता मिलती है ,तब मैँ ज्यादा ख़ुश हो जाती हूं | किसी जटिल समस्या का समाधान खोज निकाला तो बेहद खुश हो जाती हूं |
ReplyDeleteमुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी तब महसूस होती है जब मैं अपना कार्य पूर्ण हो जाता है . यदि कार्य में सफलता मिली तो और ज्यादा ख़ुशी होती है. दूसरों की मदद करने पर भी बहुत ख़ुशी होती है. मेरी वजह से किसी का कष्ट दूर हो, उसे सफलता मिले तो भी ख़ुशी होती है. निष्कर्ष रूप में हम कह सकते हैं की ख़ुशी मन का ऐसा भाव् है जो सकारात्मक कार्य करने पर उमड़ता है.
ReplyDeleteजब मेरी वजह से किसी के उदास चेह्ररे पर मुसकान आ जाती है तब मुझे खुशी होती है
ReplyDeleteMy teaching received by students in the spirit intended by me gives me happiness.
ReplyDeleteखुशी ही परम आनंद की भावना है जिसे सभी प्राप्त करना चाहते हैं। सबसे अच्छा भाव तो यह है कि खुश रहें और दूसरों को भी खुशी दें।
ReplyDeleteखुशी मन का
ReplyDeleteआंतरिक भाव है जो स्वत: ही व्यक्ति के चेहरे पर प्रकट होता है ,जो कि बनाबटी नहीं होता है I
खुशी एक मन का भाव है। जिस प्रकार एक छोटे बच्चे को खिलौना मिल जाने पर वह बहुत ख़ुशी हो जाते वही उससे
ReplyDeleteउम्र मे बड़ा बच्चा उस खिलौने से खुश नही होता । इसलिए हर व्यक्ति का खुश होने का अलग अलग स्तर होता है ।
खुशी एक नितांत व्यक्तिगत शब्द है । जो हमारे दृष्टिकोण और परिस्थितियों पर निर्भर है ।
ReplyDeletehappiness is a good feeling ,when people achieve their goal or target they themself feel happy.
ReplyDeleteखुशी एक प्रकार का मन का आह्लाद है। जब हम खुश होते हैं, तो हमारा शरीर रोमांचित हो जाता है। चेहरा प्रसन्नचित्त हो जाता है । जब कोई व्यक्ति खुशी के बारे में मुझसे अलग सोच साझा करता है तो मुझे आश्चर्य जरूर होता है, साथ ही यह जिज्ञासा भी बढ़ती है कि वह ऐसा क्यों सोचता है, और मेरी और उसकी सोच में कौन सी सोच श्रेष्ठतम है और क्यों ? इस जानकारी को हासिल करने के लिए मैं अक्ल के घोड़े दौड़ाने लगता हूँ।परिणामस्वरूप अक्सर मुझे महसूस होता है कि इस अंतर के पीछे मेरी और उसकी अवधारणाएं, सामाजिक एव॔ वातावरण संबंधी परिवेश,परिवारिक व धार्मिक पृष्ठभूमि और शिक्षा का स्तर आदि घटक काम करते हैं।
ReplyDeleteखुशी मन का एक भाव है,जब मन को कुछ अच्छा लगता है, तब ये भाव प्रकट होता है। कुछ व्यक्ति इसे बाहरी रूप में प्रकट करते हैं और कुछ आंतरिक रूप में। खुशी के बारे में सबकी अलग-अलग अवधारणा हो सकती है, जिस समय हम कुछ सोचते हैं ,दूसरा दूसरी तरह से सोचता है। हमें सब के विचारों का सम्मान करना चाहिए आवश्यक नहीं कि हम जो विचार सोच रहे हैं दूसरा भी वह सोचे और वही सही हो
ReplyDeletekisi doosare ki madad karke bahut khushi milti hai
ReplyDelete