कोर्स 7_गतिविधि 2 : विचार साझा करें
प्रिंट और नॉन प्रिंट मीडिया दोनों में प्रचलित विज्ञापनों को देखिए इनमें पुरूषों और महिलाओं को किस प्रकार चित्रित किया गया है और विज्ञापनों में उनके द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों का विश्लेषण करने का प्रयास कीजिए (संकेतः देखिए कि वे किन उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं, और किस प्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, इत्यादि)। अपने अवलोकनों को साझा कीजिए।
प्रिंट और नॉन प्रिंट मीडिया दोनों में प्रचलित विज्ञापनों को देखिए इनमें पुरूषों और महिलाओं को किस प्रकार चित्रित किया गया है
ReplyDeleteआधूनिकता के इस दौर पर प्रिन्ट और नॉन प्रिन्ट मीडिया दोनों में प्रचलित विज्ञापनों में पुरुषों और महिलाओं को समानता का दर्जा कुछ ही स्तर तक हो पाया है । अभी भी कुछ विज्ञापनों में भ्रमित रूढ़िवादिता स्पष्ट नजर आता है जिनमें महिलाओं और पुरुषों में असमानता दर्शाया जाता है।
Deleteप्रिंट और नॉन प्रिंट मीडिया के प्रचलित विज्ञापनों में आज लिंग एवं जेंडर समानता देखी जाती है, लेकिन पुरुष स्वीकार्य है, महिला कुछ हद तक स्वीकार्य है, ट्रांसजेंडर बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। यह कड़वा यथार्थ एवं सामाजिक वास्तविकता है।
ReplyDeleteपुरुष और महिला जैविक रूप से समरूप हैं उनमें कोई भेद नहीं है| पुरुष और महिला अपना कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं| ट्रांसजेंडर समाज में स्वीकार्य नहीं है, ये दुर्भाग्य है| अत: इस मानसिकता को बंद कर देना चाहिए|
ReplyDeleteप्रिंट मीडिया में अधिकतर विज्ञापनों में महिलाओं से महिलाओं वाले विज्ञापन कराए जाते हैं और पुरुषों से पुरुषों वाले विज्ञापन कराए जाते हैं यह हमारे रूढ़िवादी सोच का परिणाम है।
ReplyDeleteपुरुष और महिला की जैविक भिन्नता उसके सामाजिक अस्तित्व को भी प्रभावित करती है | जहाँ तक प्रिंट और नॉन प्रिंट मीडिया की बात है, वहाँ जेंडर असमानता स्पष्ट दृष्टिगत होती है | सौंदर्य-प्रसाधनों का विज्ञापन महिलाओं के द्वारा करवाया जाता है, जबकि शक्ति-प्रदर्शन तथा शारीरिक सुदृढ़ता वाले विज्ञापन पुरुषों के द्वारा करवाए जाते हैं | महिलाओं को सौंदर्य का प्रतिमान बना दिया गया है | वैसे अपवाद भी कई विज्ञापनों में नज़र आता है, जो संभवतः इस दिशा में आई जागरुकता का परिणाम है |
ReplyDeleteप्रिंट मीडिया में अधिकतर विज्ञापनों में लैंगिक विभेदीकरण दृष्टिगोचर होता है, यह हमारे रूढ़िवादी सोच का परिणाम है।
ReplyDeleteविज्ञापन हमारी रूचियों के अनुरूप ही दर्शाए जाते हैं. हम दिखावा करते हैं कि हम अब आधुनिक विचारों वाले हैं और समानता को बढ़ावा देना चाहते हैं परन्तु अभी ऐसा है नहीं इसी कारण से इस तरह के विज्ञापनों का प्रचलन है.
ReplyDeleteउसके सामाजिक अस्तित्व को भी प्रभावित करती है | जहाँ तक प्रिंट और नॉन प्रिंट मीडिया की बात है, वहाँ जेंडर असमानता स्पष्ट दृष्टिगत होती है | सौंदर्य-प्रसाधनों का विज्ञापन महिलाओं के द्वारा करवाया जाता है, जबकि शक्ति-प्रदर्शन तथा शारीरिक सुदृढ़ता वाले विज्ञापन पुरुषों के द्वारा करवाए जाते हैं | महिलाओं को सौंदर्य का प्रतिमान
ReplyDeleteआजकल विज्ञापनों में चाहे वह प्रिंट मीडिया के विज्ञापन हो चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन, अक्सर महिलाओं को इनमें वरीयता दी जाती है, हॉ इसका यह मतलब नहीं कि पुरुषों से विज्ञापन कराए ही नहीं जाते, पुरुषों के वस्त्राभूषण आदि के विज्ञापन पुरुषों से ही कराए जाते हैं। इसका कारण यह हो सकता है कि महिलाओं की सुंदरता व आकर्षण जनमानस को ज्यादा आकर्षित करते हैं।
ReplyDeleteप्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में पुरुषों और महिलाओं को एक कुशल प्रचारक या ब्राण्ड अम्बेस्डर के रूप में दिखाया जाता है । महिलाएँ व पुरुष दोनों ही अपनी- अपनी मनमोहक अदाओं से ऐसे क्रिया- कलाप प्रदर्शित करते हैं कि उनके द्वारा विज्ञापिन उत्पादों का उपभोग करने के लिए लोग लालायित हो जाते हैं।
ReplyDeleteसौंदर्य-प्रसाधनों का विज्ञापन महिलाओं के द्वारा करवाया जाता है, जबकि शक्ति-प्रदर्शन तथा शारीरिक सुदृढ़ता वाले विज्ञापन पुरुषों के द्वारा करवाए जाते हैं | महिलाओं को सौंदर्य का प्रतिमान बना दिया गया है |
ReplyDeleteसौंदर्य-प्रसाधनों का विज्ञापन महिलाओं के द्वारा करवाया जाता है, जबकि शक्ति-प्रदर्शन तथा शारीरिक सुदृढ़ता वाले विज्ञापन पुरुषों के द्वारा करवाए जाते हैं | महिलाओं को सौंदर्य का प्रतिमान बना दिया गया है
Deleteपुरुष और महिला जैविक रूप से समरूप हैं उनमें कोई भेद नहीं है| पुरुष और महिला अपना कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं| ट्रांसजेंडर समाज में स्वीकार्य नहीं है, ये दुर्भाग्य है| यह कड़वा यथार्थ एवं सामाजिक वास्तविकता है।अत: इस मानसिकता को बंद कर देना चाहिए|
ReplyDeleteसमाज में जितनी भी सौंदर्य प्रसाधनों का विज्ञापन महिलाओं द्वारा किया जाता है तथा शारीरिक सुदृढ़ता से संबंधित सभी विज्ञापन पुरुषों द्वारा किए जाते हैं
ReplyDeleteप्रिंट मीडिया में अधिकतर विज्ञापनों में लैंगिक विभेदीकरण दृष्टिगोचर होता है, यह हमारे रूढ़िवादी सोच का परिणाम है
ReplyDeleteसामान्यतः महिलाएँ अपने लिए प्रयोग होने वाली वस्तुओं का विज्ञापन अधिक करती हैं, इसके साथ साथ वे पुरुषों द्वारा प्रयोग होने वाली वस्तुओं का भी विज्ञापन करती हैं. परन्तु पुरुष पुरुषों द्वारा प्रयोग होने वाली वस्तुओं का ही विज्ञापन करना अधिक पसन्द करते हैं.
ReplyDeleteआज के वर्तमान परिपेक्ष्य मे महिलाओ की अपेक्षा पुरुष को अधिक प्रधानता दी जाती है। जबकि जेंडर समानता को महत्व दिया जाना चाहिए ।
ReplyDeleteआज के परिप्रेक्ष्य में प्रिन्ट और नान प्रिन्ट मीडिया में पुरुषों और महिलाओं की भागीदारी लगभग समान है. बल्कि महिलाओं की भूमिका दिन प्रति दिन बढती जा रही है. सामाजिक समानता और लिंग भेद को कम कर रही है.
ReplyDeleteह्मे स्त्री और पुरुषों मे भेद का व्यवहार करना गलत है.
ReplyDeleteबदलते परिवेश में मीडिया का महत्व बढ़ता जा रहा है इसलिए इस क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं की भागीदारी समान है महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए और प्रयास करने चाहिए
ReplyDeleteयह विडंबना पूर्ण है कि विज्ञापनों में जेंडर संवेदी विषयों की प्रायः उपेक्षा होती है तथा इनमें अनजाने रुप से ही सही समाजिक रुढ़िवादी विचारों की ही अभिव्यक्ति हो जाती है । प्रशंसनीय विज्ञापनों की संख्या बहुत न्युन है । इस संबंध में कंपीटेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी होनी चाहिए ।
ReplyDeleteविज्ञापनों में महिलाओं का आकर्षण बढ़ने के लिए उपयोग किया जता है . सामान्यतः पुरुषों के उपयोग वाली वस्तुओं में भी महिलाओं को दिखाया जाता है.
ReplyDelete