कोर्स 8_गतिविधि 1 : अपने अनुभव साझा करें

 आपके अनुसार विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में आपके माध्यमिक विद्यालय में मौजूदा चुनौतियाँ क्या हैं? अपने अनुभव साझा करें।

चरण राज्यों द्वारा निर्मित किये जाऐगे ।

Comments

  1. आपके अनुसार विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में आपके माध्यमिक विद्यालय में मौजूदा चुनौतियाँ क्या हैं

    ReplyDelete
  2. विद्यालय के विद्यार्थियों में नेतृत्व भाव को जगाना आवश्यक है क्योंकि जबतक विद्यार्थी में नेतृत्व का भाव नहीं आता तब तक वह सफल लीडर नहीं बन पाता है| विद्यार्थो को टीम वर्क के साथ नेतृत्व करना आना चाहिए|

    ReplyDelete
  3. माध्यमिक स्तर पर विद्यालय के विद्यार्थियों मे वर्तमान दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल का प्रयोग बहुत बढ़ गया है। इस कारण से साइबर सुरक्षा व शिक्षा की जरूरत ज्यादा महसूस की जा रही है। सामान्यत: किशोर अवस्था के विद्यार्थियों को अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं होता है और इसी अज्ञानता के चलते कई बार वे साइबर क्राइम के जाल में फंस जाते हैं। इसलिए उनमे साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी का होना आवश्यक है |

    ReplyDelete
  4. विद्यालय के विद्यार्थियों में नेतृत्व भाव को जगाना आवश्यक है क्योंकि जबतक विद्यार्थी में नेतृत्व का भाव नहीं आता तब तक वह सफल लीडर नहीं बन पाता है|

    ReplyDelete
  5. वर्तमान परिस्थितियों स्वयं में चुनौतीपूर्ण हैं | विद्यार्थी वर्ग भी इससे अछूता नहीं है | झंझावात के थपेड़ों ने अधिगम प्रक्रिया को भी प्रभावित किया है | पारिवारिक पृष्ठभूमि, आर्थिक परिस्थितियाँ, सहपाठियों का दबाव, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य और आसपास का माहौल सभी अधिगम को प्रभावित करते हैं | जहां तक वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों का प्रश्न है, विद्यार्थियों के लिए साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखना बहुत बड़ी चुनौती है | कोरोना काल में साइबर अपराध बहुत तेज़ी से बढ़े हैं और ऑनलाइन शिक्षण में विद्यार्थी मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग बहुतायत से करने लगे हैं | व्यावहारिक ज्ञान के अभाव के कारण ये साइबर अपराध के शिकार बड़ी आसानी से बन जाते हैं | लॉकडाउन के पश्चात स्वयं को विद्यालयी परिस्थितियों में समायोजित करना भी उनके अधिगम की दिशा में चुनौतीपूर्ण है |

    ReplyDelete
  6. विद्यार्थियों की रूचि / क्षमताओं को पहचानना , आधारभूत ज्ञान की असमानता , आथिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि में विभिन्नता आदि

    ReplyDelete
  7. माध्यमिक स्तर पर विद्यालय के विद्यार्थियों मे वर्तमान दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल का प्रयोग बहुत बढ़ गया है। इस कारण से साइबर सुरक्षा व शिक्षा की जरूरत ज्यादा महसूस की जा रही है। सामान्यत: किशोर अवस्था के विद्यार्थियों को अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं होता है और इसी अज्ञानता के चलते कई बार वे साइबर क्राइम के जाल में फंस जाते हैं। इसलिए उनमे साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी का होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  8. विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में स्वानुशासन की कमी है, उन्हें स्वानुशासित रहने के लिए प्रेरित करना पड़ता है, लेकिन इस प्रेरणा का प्रभाव क्षणिक रहता है , जिससे शिक्षकों की ज्यादातर ऊर्जा और समय बच्चों को बार-बार स्वानुशासित बनाने में निकल जाते हैं, क्योंकि आजकल विद्यार्थी वीडियो गेम , सोशल मीडिया और अन्य इंटनेट के व्यसनों में व्यस्त रहते हैं फलस्वरूप अपने पर संयम बरतने में असफल रहते हैं।

    ReplyDelete
  9. विद्यार्थियों में स्वानुशासन एवं स्वकर्तव्य बोध विकसित हो इस तरह का कोई भी प्रयास किसी भी स्तर के पाठ्यक्रम में सन्नहित नही है. केवल सूचना आधारित शिक्षा बच्चे को जड़ता की ओर ले जाती है. विद्यार्थी में नैतिक और स्वात्मबोध विकसित किये बिना न सही से पढ़ाया जा सकता है न ही उसे एक श्रेष्ठ मानवीय गुणों से युक्त कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाया जा सकता है. विद्यालयों में ऐसा वातावरण निर्माण हुआ है कि विद्यार्थी छोटीं- छोटी बातों को भी बिना कहे स्वयं नहीं करतें . विद्यार्थी स्वयं सही का नेतृत्व स्वयं करना सीखे यह नितांत आवश्यक है.

    ReplyDelete
  10. द्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में स्वानुशासन की कमी है, उन्हें स्वानुशासित रहने के लिए प्रेरित करना पड़ता है, लेकिन इस प्रेरणा का प्रभाव क्षणिक रहता है , जिससे शिक्षकों की ज्यादातर ऊर्जा और समय बच्चों को बार-बार स्वानुशासित बनाने में निकल जाते हैं, क्योंकि आजकल विद्यार्थी वीडियो गेम , सोशल मीडिया और अन्य इंटनेट के व्यसनों में व्यस्त रहते हैं फलस्वरूप अपने पर संयम बरतने में असफल रहते हैं।

    ReplyDelete
  11. किसी भी स्तर के पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों में स्वानुशासन विकसित हो इस तरह का कोई भी प्रयास नही है, आजकल विद्यार्थी सोशल मीडिया और इंटनेट में व्यस्त रहते हैं फलस्वरूप विद्यार्थियों में स्वानुशासन की कमी है

    ReplyDelete
  12. विद्यार्थियों में यह क्षमता विकसित करना कि वे उपलब्ध संसाधनों मे सही का चुनाव कर सकें, वे मोंबाइल ,सोशल मीडिया और अन्य इंटनेट माधयम का संयमित, सुरक्षित एवम् उचित प्रयोग कर सकें।

    ReplyDelete
  13. सामान्यत: किशोर अवस्था के विद्यार्थियों को अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं होता है ।पारिवारिक पृष्ठभूमि, आर्थिक परिस्थितियाँ, सहपाठियों का दबाव, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य और आसपास का माहौल सभी अधिगम को प्रभावित करते हैं |विद्यार्थी वीडियो गेम , सोशल मीडिया और अन्य इंटनेट के व्यसनों में व्यस्त रहते हैंऔर इसी अज्ञानता के चलते कई बार वे साइबर क्राइम के जाल में फंस जाते हैं।

    ReplyDelete
  14. विद्यालय के विद्यार्थियों में नेतृत्व भाव को जगाना आवश्यक है क्योंकि जबतक विद्यार्थी में नेतृत्व का भाव नहीं आता तब तक वह सफल लीडर नहीं बन पाता है

    ReplyDelete
  15. विद्यालय के विद्यार्थियो मे नेतृत्व की भावना को जगाना क्योंकि विद्यार्थी मै जब तक नेतृत्व का गुण नही आता तब तक वह एक सफल लीडर नही बन सकता।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Course_10_Activity 1_Share Your Ideas