कोर्स 8_गतिविधि 4 : अपने विचार साझा करें
वर्णन करें कि आप अपने माध्यमिक विद्यालय के लिए लीडरशिप फॉर लर्निंग लागू करने हेतु परिस्थितियों का निर्माण कैसे करेंगे? अपने विचार साझा करें।
चरण राज्यों द्वारा निर्मित किये जाऐगे।
वर्णन करें कि आप अपने माध्यमिक विद्यालय के लिए लीडरशिप फॉर लर्निंग लागू करने हेतु परिस्थितियों का निर्माण कैसे करेंगे? अपने विचार साझा करें।
चरण राज्यों द्वारा निर्मित किये जाऐगे।
वर्णन करें कि आप अपने माध्यमिक विद्यालय के लिए लीडरशिप फॉर लर्निंग लागू करने हेतु परिस्थितियों का निर्माण कैसे करेंगे
ReplyDeleteआपने विद्यालय में छात्रों को सही निर्देशन ,उनके बीच सकारात्मक विचारों को शामिल कर, सभी को साथ लेकर चलने एवं सम्मान करने की क्षमता का विकास करने की कोशिश के साथ उनमें आत्मविश्वास जागृत करने की कोशिश करेंगे ।
Deleteविद्यार्थियों मेंलीडरशिप की भावना जाग्रत करना चाहिए |
ReplyDeleteविद्यार्थियों में लीडरशिप की भावना जागृत करके उन्हें परिस्थितियों से अनुकूलित किया जा सकता है ।
ReplyDeleteविद्यार्थियों के बीच यह विश्वास पैदा करके कि हम भी बच्चों के साथ सीखते हैं . अपने सहकर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा करके ,. नवाचारों का प्रयोग करके .
ReplyDeleteविद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन, परामर्श तथा अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करके और उसके विचारों का सम्मान करके हम उन्हें अनुकूल वातावरण प्रदान कर सकते हैं | शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में विद्यार्थियों को शिक्षण का अवसर प्रदान कर, स्वयं शिक्षार्थी बनकर, सहकर्मियों के सहयोग व सुझाव के साथ निकटस्थ विद्यालयों के साथ सम्मिलित सहयोग से नवाचार करके विद्यार्थियों के लिए लीडरशिप फॉर लर्निंग हेतु परिस्थितियों का निर्माण किया जा सकता है |
ReplyDeleteविद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करके,अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता तथा उनमें नेतृत्व की भावना उजागर करके
ReplyDeleteपरिस्थितियों के अनुकूल बनया जा सकता है|
We will try to develop self confidence , decision making capability and sense of respect for all.
ReplyDeleteउन्हें शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया हेतु अनुकूल वातावरण प्रदान कर सकते हैं |
ReplyDeletedevlope leadership qualty in student in schools with the help of motivation
ReplyDeleteसबसे पहले शिक्षण-अधिगम के अनुकूल सभी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगें तत्पश्चात कुशल व योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करके शिक्षण-अधिगम कार्य प्रारंभ किया जाएगा। शिक्षण कार्य शुरू होने से पहले दिन प्रतिदिन शिक्षकों को प्रेरित किया जाएगा । शिक्षण-अधिगम के दरम्यान इस पर नजर रखी जाएगी। प्रतिदिन शिक्षण-अधिगम कार्य समाप्त होने पर उस दिन के कार्य की समीक्षा की जाएगी और कमियों का यथासंभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। अगले दिन के शिक्षण-अधिगम कार्य के लिए योजना तैयार करने के बाद अगले दिन तरोताजा होकर आने की आशा से उस दिन के के कार्य के समापन की घोषणा की जाएगी। यह देनिक कार्यक्रम सत्र पर्यंत चलता रहेगा । इसके अतिरिक्त मासिक समीक्षाएं और अभिभावकों की प्रतिक्रियाएँ(Feedback) व सुझाव लिए जाएँगे। इसके अलावा इस रुटीन मे समयानुसार व आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है । क्योंकि समय के साथ अपडेटेड रहना भी अच्छे प्रतिफल के लिए जरूरी है।
ReplyDeleteछात्रो मे सबसे पहले शिक्षण अधिगम प्रक्रिया हेतू वातावरण तैयार होगा।
ReplyDelete