कोर्स 11_गतिविधि 2_अपने विचार साझा करें

 

समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत आप कौन सी नवीन गतिविधियां संचालित कर सकते हैं? अपने विचार साझा करें।

Comments

  1. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत आप कौन सी नवीन गतिविधियां संचालित कर सकते हैं? अपने विचार साझा करें।

    ReplyDelete
  2. सांस्कृतिक तथा पर्यावरणीय गतिविधियों के अलावा खेलकूद विज्ञान पर आधारित नवाचार व नई शिक्षा नीति के तहत व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित गतिविधियां संचालित की जा सकती है।

    ReplyDelete
  3. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत विद्यार्थियों के खोज, चिंतन व अनुभव-कथन संबंधी गतिविधि को संचालित कर भारत की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण को एकीकृत किया जा सकता है | भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विविधतापूर्ण है, परंतु इस विविधता में पर्यावरण को समान रूप से प्राथमिकता दी गई है | विविध पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों का अनुभव-कथन और वाद-विवाद संबंधी गतिविधियाँ उनके अधिगम-विस्तार में सहायक हो सकती हैं |

    ReplyDelete
  4. भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विविधतापूर्ण है, परंतु इस विविधता में पर्यावरण को समान रूप से प्राथमिकता दी गई है | विविध पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों का अनुभव-कथन और वाद-विवाद संबंधी गतिविधियाँ उनके अधिगम-विस्तार में सहायक हो सकती हैं |

    ReplyDelete
  5. भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विविधतापूर्ण है, परंतु इस विविधता में पर्यावरण को समान रूप से प्राथमिकता दी गई है |

    ReplyDelete
  6. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत विद्यार्थियों के खोज, चिंतन व अनुभव-कथन संबंधी गतिविधि को संचालित कर भारत की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण को एकीकृत किया जा सकता है

    ReplyDelete
  7. शिक्षक तथा शिक्षार्थियों के लिए यह कौर अत्यंत लाभकारी है इसके द्वारा हम शिक्षा के क्षेत्र में नए आयामों को प्राप्त कर सकते हैं

    ReplyDelete
  8. खेल कूद के विभिन्न साधनों, उपकरणों, झूलों मे निहित विज्ञानं एवं वे विज्ञान के किस सिद्धांत अथवा नियम पर कार्य कर रहे हैं इस हेतु शिक्षार्थी को स्वयं खोज, चिंतन के लिए प्रेरित करना तथा भारतीय विरासत,संस्कृति पर्यावरणीय पहलुओं को शैक्षिक एवं नवीन गतिविधियों के माध्यम से एकीकृत करना

    ReplyDelete
  9. मैं समग्र शिक्षा के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दूँगा। मैं अपने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम तो करवाऊँगा ही साथ ही उन कार्यक्रमों का आधुनिकीकरण व अद्यतन करने का भी प्रयास करूँगा । मैं इसके लिए नाट्य मंचन,नृत्य मंचन, गीत गायन और काव्य पाठ तथा कवि सम्मेलन व बाल कवि सम्मेलन आदि गतिविधियाँ कराने का प्रयास करूँगा ।

    मैं पर्यावरणीय पहलू के तहत वृक्षारोपण, बागवानी, पुष्पारोपण और समय-समय पर सफाई अभियान चलाऊँगा। इसके अतिरिक्त मैं अपने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनो का प्रयोग करने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के आयोजन पर बल दूँगा ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Course_10_Activity 1_Share Your Ideas